हरियाणा के रेवाड़ी में चलती ट्रेन से दवा व्यापारी की पत्नी के मंगल सूत्र सहित काफी सामान चोरी हो गया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर रेवाड़ी GRP ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। GRP टीम जंक्शन पर लगे कैमरे चैक कर रही है। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में जैन कालोनी निवासी नितिन जैन ने बताया कि मैं अपनी पत्नी के साथ राजस्थान के भीलवाड़ा में जैन मुनि महाराज के दर्शन के लिए गए थे। भीलवाड़ा से योग नगर ऋषिकेश ट्रेन से हम वापस लौट रहे थे। हम ट्रेन के सेकेंड एसी में सवार थे, जब रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची तो कोई हमारे बैग को चोरी कर ले गया। बैग में पत्नी का मंगलसूत्र, 2500 रुपए, एटीएम कार्ड, घड़ी और जरूरी सामान भी था। बैग चोरी होने के कारण उनका करीब 80 हजार रुपए का नुकसान हो गया। बैग में उनके धर्म का सामान भी, उसको लेकर वे ज्यादा परेशान हैं। क्योंकि वे धार्मिक यात्रा के लिए 700 किलोमीटर दूर गए थे। कर रहे हैं CCTV चैक: ASI उर्मिला रेवाड़ी GRP की जांच अधिकारी ASI उर्मिला ने बताया कि सहारनपुर GRP ने उन्हें जीरो एफआईआर ट्रांसफर की है। जिसकी जांच के लिए वे CCTV चैक कर रहे हैं। पीड़ित परिवार से बैग का फोटो भी लिया है, जिससे की बैग की तलाश की जा सके।
रेवाड़ी में चलती ट्रेन से मंगलसूत्र चोरी:यूपी में सहारनपुर के दवा व्यापारी की पत्नी, राजस्थान के भीलवाड़ा से लौट रहे थे घर
1