रेवाड़ी पुलिस के पीओ स्टाफ ने चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामेहर गांव पावटी का रहने वाला है। वह लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। इस वजह से कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। जांच अधिकारी एएसआई मनोज के अनुसार रामेहर पर सब डिवीजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बावल कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का आरोप है। थाना बावल में उसके खिलाफ धारा 209 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीओ स्टाफ ने सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना बावल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रेवाड़ी पुलिस का कहना है कि भगोड़े अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से कानून का पालन करने और अदालती आदेशों का सम्मान करने की अपील की है।
रेवाड़ी में चेक बाउंस मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:बावल कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया, पुलिस को देख छिप रहा था
6