रेवाड़ी जिले के थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने कृषि फॉर्म से चोरी के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी के बरेली जिले के मंढोरा गांव के रहने वाले हैं। इनकी पहचान युनुस, मोनिश और शानू के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। फॉर्म के कमरे का तोड़ा था ताला जांचकर्ता ने बताया कि घटना 26 जून की है। गांव गढ़ी अलावलपुर के संजीत ने पुलिस को बताया कि उसके कृषि फॉर्म के कमरे का ताला टूटा हुआ था। चोर वहां से स्प्लिट एसी, गैस सिलेंडर, 12 फव्वारा नोजल और लेबर का सामान चुरा ले गए थे। संजीत ने गांव के ही आकाश, मन्नू और उनके साथियों पर चोरी का आरोप लगाया था। यूपी के तीन भाइयों को बेचा था सामान पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आकाश और मन्नू को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि चोरी का सामान उन्होंने यूपी के तीन भाइयों को बेच दिया था। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
रेवाड़ी में चोरी का सामान खरीदने वाले तीन कबाड़ी काबू:कृषि फॉर्म से चुराया था मॉल, पहले से जेल में दो मुख्य आरोपी
7