हरियाणा के रेवाड़ी में जन्माष्टमी की रात व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। धारूहेड़ा की गोयल कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सजावट के दौरान 55 वर्षीय टेंट व्यवसायी हरकेश की मौत हो गई। हरकेश मंदिर में लाइटें लगा रहे थे, तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर के ऊपर से गुजर रही यह हाईटेंशन लाइन पहले से ही खतरा बनी हुई थी। शिवरात्रि के दौरान एक महिला भी इस लाइन की चपेट में आ चुकी थी। हालांकि उसे बचा लिया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग ने न तो लाइन को ऊंचा किया और न ही हटाया। सोमवार को करेंगे जांच-एसडीओ
धारूहेड़ा बिजली निगम के एसडीओ कृष्ण कुमार ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली। जेई शमशेर ने भी शिकायत मिलने से इनकार किया है। एसडीओ ने कहा कि वे सोमवार को कार्यालय में इस मामले की जांच करेंगे। एसडीओ ने कहा घटना दुखद है ऐसा नहीं होना चाहिए था। धारूहेड़ा सेक्टर-6 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि बिजली विभाग ने समय रहते कदम उठाए होते, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
रेवाड़ी में जन्माष्टमी की रात व्यक्ति की मौत:राधा कृष्ण मंदिर में सजावट के दौरान करंट लगा, शिवरात्रि में महिला चपेट में आई थी
1