हरियाणा के रेवाड़ी में झगड़े के बाद प्रापर्टी डीलर की मौत हो गई। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन मृतक का परिवार मौत की वजह मारपीट को बता रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार रही है। रेवाड़ी के धारूहेड़ा सेक्टर 6 निवासी दीपक गहलोत हीरो कंपनी से रिटायर होने के बाद करीब 1 साल से प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। जिसका किसी दूसरे प्रापर्टी डीलर के साथ पैसे का लेन-देन था। उसी विवाद में दोनों के बीच झगडृ़ा हो गया। झगड़े के कुछ देर बाद ही दीपक गहलोत के सीने में दर्द हुआ। जिस पर उन्हें शहर के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार बोला : मर्डर की FIR करे पुलिस मृतक दीपक की बेटी प्रतीका गहलोत ने बताया कि उनके पिता के साथ शहर के ही एक व्यक्ति ने मारपीट की थी, जिसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पापा ने फोन पर मुझे घटना के बारे में बताया था। उनके फोन में भी कॉल रिकार्ड मिली है, जिसमें उन्हें धमकाया गया था। लेकिन पुलिस उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। थाने में हंगामे के बाद आई पुलिस सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना में परिजनों ने सोमवार को सुबह हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पोस्टमार्टम नहीं करवा रही थी। जिसके लिए वे थाने पहुंचे और हंगामा किया तो एसएचओ उनके साथ पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे। जबकि पुलिस ऐसा होने से इंकार कर रही है। बेटी डॉक्टर व बेटा इंजीनियर मृतक दीपक गहलोत के परिवार में उनका बेटा व बेटी हैं। बेटी दिल्ली के मौलाना आजाद हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं और बेटा साॅफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वहीं दीपक गहलोत की पत्नी बीमार चल रही हैं, जिन्हें 3 दिन पहले ही दिल्ली के अस्पताल से घर लेकर आए थे। पुलिस बोली: अभी चल रही हैं जांच धारूहेड़ा सेक्टर-6 के एसएचओ संजय के अनुसार अभी मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
रेवाड़ी में झगड़े के बाद प्रापर्टी डीलर की मौत:परिवार बोला; हार्ट अटैक नहीं, मारपीट की चोट से हुई मौत, अभी FIR नहीं
1