रेवाड़ी में किसान 13 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकाल कर रोष व्यक्ति करेंगे। MSP गारंटी कानून और दूसरी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते बुधवार को ट्रैक्टर मार्च के बाद प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। रेवाडी के बावल में रविवार को किसान यूनियन की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रामकिशन महलावत ने की। बैठक को संबोधित करते हुए महलावत ने कहा कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने, बिजली नहीं मिलने और एमएएसपी की गारंटी नहीं मिलने के कारण किसानों में रोष है। वहीं किसानों के पैरोकार रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर उन्हें राजकीय सम्मान नहीं मिलने का भी रोष जाहिर किया गया। महलावत ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और सरकार को चेताएंगे कि बिना किसी बड़े आंदोलन के ही किसानों की मांग पर विचार किया जाए। जीरो टैरिफ से बर्बाद होंगे किसान : महलावत रामकिशन महलावत ने कहा कि किसानों के लिए चिंता का विषय है कि सरकार अमेरिका के दबाव में कृषि क्षेत्र में जीरो टैरिफ पर विचार कर रही है। यह लागू होता है तो अमेरिका का खाधान्न इंडिया में आएगा, जिसका सीधा असर किसानों पर पड़ेगा। यहां के किसानों को स्थिति खराब हो जाएगी। किसानों को पहले ही एमएसपी की गारंटी नहीं मिल रही है। ऐसे में सरकार को ज्ञापन के माध्यम से पहले ही चेताया जाएगा।
रेवाड़ी में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान:खाद, बिजली व एमएसपी गारंटी कानून को लेकर रोष, सौंपा जाएगा SDM को ज्ञापन
1