रेवाड़ी जिले के थाना खोल पुलिस ने गांव बास दुदा में शराब ठेके पर हुई लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ के गांव मांढण के अश्वनी के रूप में हुई है। वह फिलहाल गांव हुड़िया में किराएदार है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। बिना नंबर की बाइक पर पहुंचे दो युवक जानकारी के अनुसार जांचकर्ता ने बताया कि घटना 30 जनवरी की है। शराब ठेके के मालिक विजय सिंह ने बताया कि उनके सेल्समैन अनुराग उर्फ अखलेश ने फोन पर सूचना दी थी। दो युवक बिना नंबर की बाइक से आए थे। उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। पिस्टल दिखाकर ठेके से 8 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया पुलिस ने मामले में पहले ही एक आरोपी राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ के गांव गिगलाना के रोहित को गिरफ्तार कर लिया था। उससे लूट की नकदी, वारदात में इस्तेमाल बाइक और एक अवैध देसी पिस्टल बरामद की गई थी। पुलिस ने दूसरे आरोपी अश्वनी को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
रेवाड़ी में ठेके से लूटपाट करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार:पिस्टल दिखाकर लूटे थे 8 हजार, एक पहले ही पकड़ा जा चुका
6