रेवाड़ी पुलिस आमजन को साइबर अपराधों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों और आम लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि साइबर ठगों के निशाने पर हर डिजिटल माध्यम से जुड़ा व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि ठग इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे हैं। वे बैंक खाता वेरिफिकेशन के लिए मैसेज भेज रहे हैं। एसपी ने लोगों को किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है। साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से ठग रहे साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वे पेंशन स्कीम का लालच, फर्जी लोन एप, फर्जी पार्सल, कॉल फॉरवर्डिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही ई-मेल, वॉट्सऐप और फेसबुक आईडी हैक करके भी लोगों को ठग रहे हैं। ठगी से बचने के लिए सतर्कता जरूरी एसपी ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट और बैंकिंग एप्स को सुरक्षित रखें। किसी से भी निजी जानकारी साझा न करें। साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। अगर कोई ठगी हो जाए तो तुरंत नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
रेवाड़ी में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव पर जोर:इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही ठगी, SP बोले-किसी लिंक पर क्लिक न करें
8