रेवाड़ी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई माह में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर, कार्यालय, दुकान या फैक्ट्री में कहीं भी जलभराव न होने दे। पुराने टायर, टंकी, गमले या कबाड़ में जमा पानी को तुरंत खाली करें। पीने के पानी के बर्तनों को ढककर रखें। हाई रिस्क एरिया में होगी फोगिंग वहीं स्वास्थ्य विभाग हाई रिस्क एरिया में फोगिंग करवाएगा। विभाग पानी के पोखर और खाली प्लॉट में गंबुजिया मछली और काला तेल डालेगा। इससे मच्छर का लार्वा नष्ट होगा। नागरिक पानी की टंकी में सरसों का तेल डाल सकते हैं। जागरूकता अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को डेंगू-मलेरिया से बचाव के उपाय बताएगी। सरकारी कार्यालयों में होगी सफाई डीसी ने लोगों से हर रविवार को ड्राई डे मनाने का आग्रह किया है। इस दिन पानी के बर्तन, कूलर, टंकी और फ्रिज की ट्रे को खाली कर सुखाए। सरकारी कार्यालयों में भी सप्ताह में एक दिन विशेष सफाई होगी। तेज बुखार होने पर तुरंत अस्पताल जाकर जांच कराए। पहले डेंगू से पीड़ित रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
रेवाड़ी में डेंगू से बचाव अभियान शुरू:डीसी बोले-हर रविवार को मनाए ड्राई डे, टंकी और कूलर खाली करके रखें
1