रेवाड़ी जिले में एक व्यक्ति के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 2.68 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित को जब धोखाधड़ी का चला तो उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Navi App के जरिए निकाली राशि शिकायतकर्ता धारुहेड़ा के विपुल गार्डन के योगेंद्र वर्मा ने बताया कि ICICI बैंक खाते से यह राशि मोबाइल हैकिंग कर Navi App के जरिए निकाली गई। यह 5, 6 और 7 अगस्त 2025 को लगातार पैसे निकाले गए।पीड़ित ने फोन-पे की हिस्ट्री से पता चला कि राशि Digital Seva.CSC.Payu@axisbank को ट्रांसफर की गई। ऐप कभी इंस्टॉल नहीं किया योगेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने न तो नावी ऐप कभी इंस्टॉल किया और न ही किसी को ओटीपी दिया। ट्रांजैक्शन के अनुसार 5 अगस्त को 74 हजार 999 और 4 हजार 800 रुपए निकाले गए। 6 अगस्त को 74 हजार 999 और 14 हजार 999 रुपए की निकासी हुई। 7 अगस्त को 98 हजार 999 रुपए निकाले गए। पीड़ित का मानना है कि उनका मोबाइल हैक कर यह धोखाधड़ी की गई। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी एसआई प्रिंस ने बताया कि धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ठगों की तलाश और पीड़ित के पैसे वापस दिलाने की कोशिश कर रही है।
रेवाड़ी में तीन दिन में खाते से निकाले 2.68 लाख:मोबाइल हैक कर भेजी नावी ऐप, बिना ओटीपी निकाली राशि
2