रेवाड़ी जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान मोहल्ला आदर्श नगर के गौरव उर्फ गोरी के रूप में हुई। इसी मामले में तीन आरोपी पहले ही हिरासत में है। अग्रसेन चौक पर बेच रहे थे नशा जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को 17 को सूचना मिली थी कि सुभाष पार्क के पास अग्रसेन चौक पर दो युवक नशीले पदार्थ बेच रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मौके से पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में नया गांव सहादत नगर का वीर और शिव कालोनी का रविंद्र उर्फ रवि शामिल थे। डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तलाशी में आरोपियों से 67.61 ग्राम गांजा और 3.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें ये नशीले पदार्थ बड़ा तालाब के अजय उर्फ पोटर और आदर्श नगर के गौरव उर्फ गोरी ने दिए थे। नेटवर्क को तोड़ने में मिली सफलता पुलिस ने मामले में पहले ही वीर, रविंद्र और अजय को गिरफ्तार कर लिया था। अब चौथे आरोपी गौरव की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने नशीले पदार्थों के नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रेवाड़ी में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला काबू:तलाशी में आरोपी से गांजा बरामद, तीन पहले से जेल में
7