हरियाणा के रेवाड़ी जिले में धारूहेड़ा के मऊ लोकरी रोड पर मंगलवार को एक निजी कंपनी के पास 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। धारूहेड़ा सेक्टर पुलिस के अनुसार मंगलवार को कंट्रोल रूम से सुबह सूचना मिली थी। मालपुरा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। अभी तक कोई पहचान नहीं पुलिस ने आसपास के गांवों में शव की शिनाख्त के लिए जांच की। लेकिन अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्राथमिक जांच में मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने लोगों से की अपील पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक की पहचान के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
रेवाड़ी में निजी कंपनी के पास मिला व्यक्ति का शव:अभी पहचान नहीं हुई, 72 घंटे के लिए अस्पताल में रखवाया
2
previous post