हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चौकी भाड़ावास गेट पुलिस ने स्कूटी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला फिरोजाबाद के गांव नांगल हिम्मत के सोमेश व शिवम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी को बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने जांच कर दबोचे जानकारी के अनुसार जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला बास सिता बराय के धीरज शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 17 मई को उनकी दुकान पर काम करने वाले दो लड़के सोमेश व शिवम कुमार उसकी स्कूटी चोरी करके ले गए है। पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दोनों आरोपी सोमेश व शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रेवाड़ी में नौकर ने चुराई मालिक की स्कूटी:दुकान पर काम करने वाले दो युवक गिरफ्तार, वाहन बरामद
9