रेवाड़ी जिले के बावल थाना क्षेत्र में एक औद्योगिक कंपनी से प्लास्टिक दाना चोरी के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गांव बासनी के सतीश कुमार के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले चुकी है। कंपनी से चोरी हुए थे 60 बैग पुलिस के अनुसार जेआरजी कंपनी के प्रतिनिधि संजीव ने शिकायत में बताया था कि 10 जून को कंपनी से 60 बैग प्लास्टिक दाना (एबीएस) चोरी हो गए थे। मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के अमोठ के मोहित कुमार, भाड़ावास के मुकेश, प्राणपुरा के रोहित और जैकी जोकि जेल में है। सवा लाख में बेचा प्लास्टिक दाना पूछताछ में पता चला कि चारों आरोपियों ने चोरी किया हुआ प्लास्टिक दाना सतीश कुमार को 1.20 लाख रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 19 हजार रुपए बरामद किए थे। अब नए गिरफ्तार आरोपी सतीश से 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सतीश को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में कुछ और आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
रेवाड़ी में प्लास्टिक दाना बेचने वाला पांचवां आरोपी गिरफ्तार:कंपनी में चोरी का मामला, 50 हजार बरामद, चार पहले से जेल में
4