रेवाड़ी जिला पुलिस ने फैक्ट्री से चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धारूहेड़ा चुंगी रेवाड़ी के नितेश के रूप में हुई है। मामले में दो आरोपी पहले ही जेल में है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार मामला 12 जुलाई का है। जब टीपी स्कीम रेवाड़ी के जोनी जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी। फैक्ट्री में बनती थी चौखट उन्होंने बताया था कि उनकी शिव नगर पार्ट-2 में एल्यूमीनियम के जंगले-चौखट बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में काम करने वाले दो कर्मचारी सुनील और सचिन ने मिलकर 40 एसीपी सीट, 10 जाली और एल्यूमीनियम का सामान व स्क्रैप चोरी कर लिया था। पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। साढ़े 5 किलो स्क्रैप और नकदी बरामद उनके पास से चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त की रकम में से 80 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने स्क्रैप नितेश को 20 हजार रुपए में बेचा था। मामले में पुलिस ने नितेश को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से साढ़े पांच किलोग्राम स्क्रैप और 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है।
रेवाड़ी में फैक्ट्री से चोरी का सामान खरीदने वाला काबू:20 हजार में खरीदा था स्क्रैप, 10 हजार की नकदी बरामद
1