हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव जैतड़ावास निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। रेवाड़ी के रामपुरा थाना पुलिस ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि भाड़ावास में शराब ठेके पास अपनी गाड़ी के साथ खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू किया। जिसके बाद उसने अपना नाम रविंद्र निवासी गांव जैतड़ावास बताया। पुलिस द्वारा आरोपी की गाड़ी तलाशी लेने पर एक अवैध देशी डोगा व एक तलवार बरामद हुई। हथियार बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पुराना कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। आरोपी गांव में ही खेती-बाड़ी करता है। आरोपी कहां से हथियार लेकर आया था, इसको लेकर जांच चल रही है। उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
भेजा गया न्यायिक हिरासत : SHO रामपुरा थाना के SHO विद्या सागर ने बताय कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रेवाड़ी में बंदूक और तलवार के साथ युवक गिरफ्तार:शराब ठेके के पास मिला, कोर्ट में पेश कर भेजा न्यायिक हिरासत
3