रेवाड़ी पुलिस ने गुरुवार को विशेष सर्च अभियान चलाकर अनाधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाया। इस अभियान के लिए सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें गठित की गईं। पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इनमें नरेंद्र ईंट भट्टा गांव बालियर खुर्द, अजीत भट्टा गांव गोकलगढ़, चमन भट्टा गांव बूढ़पुर और अन्य कई स्थान शामिल थे। टीमों ने झुग्गी-झोपड़ियों, पोल्ट्री फॉर्म और संदिग्ध स्थानों पर जांच की। विशेष सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने वहां रह रहे बाहरी श्रमिकों की जानकारी ली और उनके पहचान पत्रों की जांच की। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। साथ ही गाड़ियों के डॉक्यूमेंट की भी जांच की गई। एसपी ने स्पष्ट किया कि अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। उन्होंने बताया कि बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। लोगों की पहचान सुनिश्चित करना आवश्यक- एसपी
एसपी ने कहा कि जिले में बाहर से आकर रहने वाले सभी लोगों की पहचान सुनिश्चित करना आवश्यक है। सुरक्षा की दृष्टि से ये कदम उठाए जा रहे हैं। सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अप्रवासी रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करें। एसपी मीणा ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे अपने यहां काम करने वाले या किराए पर रहने वाले हर व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रेवाड़ी में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की जांच:बाहरी लोगों के डॉक्यूमेंट्स किए चेक, एसपी बोले- वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू
0