रेवाड़ी में बावल क्षेत्र के बनीपुर चौक पर एक स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 31 वर्षीय मोनू की मौत हो गई। उनके साथ मौजूद कानून सिंह घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शेखपुर निवासी शेर सिंह ने बावल थाने में दी शिकायत में बताया कि वह मोनू और कानून सिंह के साथ जाटुवास गांव से घर लौट रहे थे। चौधरी चरण कृषि फार्म के पास एक सफेद स्विफ्ट कार ने मोनू की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोनू और कानून सिंह सड़क पर गिर गए। कार चालक मौके से फरार हो गया। इलाज के दौरान तोड़ा दम स्थानीय लोगों ने घायलों को बावल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मोनू को गंभीर हालत में पहले रेवाड़ी और फिर रोहतक रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कानून सिंह का इलाज बावल सीएचसी में चल रहा है। मृतक दो बच्चियों के पिता था। ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज पुलिस ने शेर सिंह की शिकायत और मेडिको-लीगल रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि वे रोहतक और बावल में सबूत जुटा रहे हैं। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। वहीं अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 106/281 बीएनएस के तहत मुकदमा संख्या 183 दर्ज किया है।
रेवाड़ी में बाइक की टक्कर से युवक की मौत:एक घायल; दो बेटियों का पिता, गांव लौट रहे थे, ड्राइवर फरार
13