हरियाणा के रेवाड़ी में बाइक चोर गिरोह के एक युवक ने 1 मिनट में बाइक का लॉक तोड़कर चाेरी कर ली। पूरी घटना मौके पर लगे CCTV में कैद हो गई। दुकानदार ने बावल थाना पुलिस में VIDEO देते हुए मामला दर्ज करवाया है। रेवाड़ी के बावल में मोहल्ला गुजरान निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनकी नूनकरण गेट पर पतंग की दुकान है। तीज वाले दिन 27 जुलाई को उन्होंने दुकान के पास ही बाइक खड़ी की। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ के कारण कोई युवक उनकी बाइक चोरी कर ले गया। पहले तो उन्होंने सोचा कि कोई गलती से बाइक ले गया होगा, वापस कर देगा। लेकिन 3 दिन बाद भी कोई नहीं आया तो उन्हें चोरी का आभास हुआ और उन्होंने आसपास के CCTV जांचे। काले कपड़ों में आया युवक नूनकरण गेट पर लगे कैमरे में दिखाई दे रहा है कि एक युवक काले कपड़ों में आता है और बाइक का लॉक तोड़ देता है। जिसके बाद मास्टर चाबी से बाइक को स्टार्ट कर वहां से ले जाता है। बाइक चोरी की पूरी वारदात आरोपी युवक 1 मिनट में कर वहां से फरार हो गया।
चल रही है युवक की तलाश : SHO
बावल थाना SHO ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। बाइक चोरी की वारदात में शामिल युवक की CCTV के आधार पर तलाश चल रही है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रेवाड़ी में बाइक चोरी की वारदात, VIDEO:पतंग की दुकान पर बिजी था दुकानदार, एक मिनट में लॉक तोड़ ले गया युवक
1