हरियाणा के रेवाड़ी में एक बीएमएस छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। मंदोला के रहने वाले छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता सत्यबीर ने खोल थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शिकायत के अनुसार दादरी आयुर्वेदिक कॉलेज में पढ़ने वाला 23 वर्षीय छात्र 30 मार्च को घर आया था। वह 11 अप्रैल को बिना किसी को बताए घर से चला गया। तब से उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से की पूछताछ परिवार ने कॉलेज, हॉस्टल और दोस्तों से संपर्क किया। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सत्यबीर सिंह ने 11 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने किया मामला दर्ज जांच अधिकारी एएसआई सतपाल ने बताया कि मामले में धारा 127(6) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्र का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को निखिल के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत खोल थाना या उसके पिता सत्यबीर सिंह से संपर्क करें।
रेवाड़ी में बीएमएस का छात्र लापता:बिना बताए घर से निकला, दादरी कॉलेज में पढ़ता था, नहीं मिला कोई सुराग
7