रेवाड़ी में भगवान महावीर विद्यापीठ के त्रिवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यापीठ की आम सभा में विवेक जैन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी और नितिन जैन को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन अधिकारी विवेक जैन ने बताया कि चुनाव में कुल 9 पदों के लिए मतदान होगा। इनमें प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सहसचिव/प्रबंधक, कोषाध्यक्ष और 4 शासकीय निकाय सदस्य शामिल हैं। 18 और 19 जुलाई को होंगे नामांकन वहीं पदाधिकारियों के लिए नामांकन शुल्क 7 हजार रुपए और सदस्यों के लिए 3500 रुपए निर्धारित किया गया है। नामांकन प्रक्रिया 18 और 19 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जैन पब्लिक स्कूल स्थित चुनाव कार्यालय में होगी। 24 जुलाई को नामांकन पत्र जमा होंगे। छंटनी के बाद दोपहर 2 बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। एक व्यक्ति केवल एक पद के लिए नामांकन भर सकेगा। 26 जुलाई को नामांकन वापसी का मौका 25 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पर आपत्तियां सुनी जाएगी। 26 जुलाई को नामांकन वापसी का मौका होगा। 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतदान की आवश्यकता पड़ने पर 24 अगस्त को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जैन पब्लिक स्कूल में वोटिंग होगी। इसके बाद मतगणना होगी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।
रेवाड़ी में भगवान महावीर विद्यापीठ के चुनाव 24 अगस्त को:प्रधान समेत 9 पदों के लिए नामांकन, 7 हजार और 3500 रुपए शुल्क
5
previous post