हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव हासांका में एक घर में दिनदहाड़े चोरी होने का मामला सामने आया है। घर से चोर सोने-चांदी चोरी कर ले गए। पीड़ित शिव कुमार ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को चोरों का सुराग नहीं लग पाया है। काम से बाहर गया था परिवार शिकायत में हासांका के शिव कुमार ने बताया कि उनके घर में दरवाजे नहीं लगे हुए थे। वह परिवार के साथ बाहर गए थे। 10 जून की शाम को जब बच्चों ने दुकान से सामान लाने के लिए पैसे मांगे, तब संदूक चेक करने पर चोरी का पता चला। चोरों ने संदूक का ताला तोड़कर गहनों का बैग चुरा लिया। बैग में दो जोड़ी सोने के कुंडल और एक सोने की अंगूठी थी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस इसके अलावा चार जोड़ी चांदी की पायजेब, एक सटका, हसली और कड़ूला भी रखे थे। जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत पर धारा 305 और 331(3) बीएनएस के तहत मुकदमा नंबर 96 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
रेवाड़ी में मकान से सोने-चांदी के गहने चोरी:संदूक का तोड़ा ताला, घर के नहीं थे गेट, बिखरा मिला सामान
9