रेवाड़ी जिले में सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने मनोज हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव लुला अहीर के राकेश के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले चुकी है। मऊ रोड पर मिला था शव पुलिस की जानकारी के अनुसार गत 29 जुलाई को मालपुरा से मऊ रोड पर एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर निवासी 33 वर्षीय मनोज के रूप में हुई। मनोज 27 जुलाई को अपने दोस्त साहुन खान के साथ ननिहाल गांव पाट खोरी जाने की बात कहकर घर से निकला था। दोनों के बीच हुई थी कहासुनी पूछताछ में आरोपी विवेक उर्फ विक्की ने खुलासा किया कि घटना वाले दिन शराब के नशे में मनोज और दीपक के बीच कहासुनी हुई थी। दीपक ने विवेक को फोन कर मौके पर बुलाया। वहां दीपक के 5 अन्य साथी पहले से मौजूद थे। सभी ने मिलकर मनोज की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चौथा गिरफ्तार आरोपी राकेश को कोर्ट में पेश किया है। उससे पूछताछ के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
रेवाड़ी में मनोज हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार:शराब के नशे में साथियों ने की थी मारपीट, तीन पहले से जेल में
3