हरियाणा के रेवाड़ी जिले में साइबर ठगों ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया। कोसली रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले अनुराग को 13 जून को एक मैसेज मिला। इसमें घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया गया। अनुराग लालच में आकर 1.26 लाख रुपए गवां दिए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलग-अलग समय पर मंगवाए पैसे जानकारी के अनुसार शिकायत में अनुराग ने बताया कि ठगों ने पहले उनके खाते में 150-150 रुपए भेजे। इससे उनका विश्वास जीता। फिर उन्होंने अलग-अलग समय पर अनुराग से पैसे मंगवाए। पीड़ित से पहले 7 हजार, फिर 28 हजार और बाद में 88 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इस तरह अनुराग के साथ कुल 1.26 लाख रुपए की ठगी हो गई। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जांचकर्ता एएसआई अनिल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान लोगों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। किसी को भी अपना OTP न बताएं। पुलिस साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रही है।
रेवाड़ी में युवक के खाते से उड़ाए 1.26 लाख:घर बैठे कमाई का दिया लालच, पहले पैसे भेजकर जीता विश्वास
5