हरियाणा के रेवाड़ी में रिटायर्ड हवलदार के घर चोरों ने साढे 3 लाख रुपए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रामपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में लगे CCTV को चैक करने में पुलिस जुटी हुई है। रेवाड़ी के बधराणा गांव निवासी बाबूलाल ने बताया कि उनके घर में रात के समय चोर घुस आए। चोरों ने घर में रखे बक्से से साढे 3 लाख रुपए, 5 चांदी के सिक्के, एक जोड़ी चांदी की पायल चोरी हो गई। चोरी की वारदात को चोरों ने रात करीब डेढ बजे से पौने 5 बजे के बीच अंजाम दिया है। क्योंकि वे डेढ बजे तक जाग रहे थे और सुबह भी जल्दी उठ गए थे। उसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फिंगर एक्सपर्ट के साथ पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने मौके से नमूने लिए हैं। चल रही हैं जांच : ASI प्रदीप रेवाड़ी के रामपुरा थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI प्रदीप ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में लगे CCTV को चैक कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
रेवाड़ी में रिटायर्ड हवलदार के घर चोरी:साढे 3 लाख रुपए कैश और जेवर ले गए चाेर, कंपनी में जॉब करता है बेटा
1