रेवाड़ी में रेलवे फाटक नहीं खोलने को लेकर विवाद हो गया। कार सवार युवकों ने गेटमैन के साथ मारपीट की। इसके बाद वे धमकी देते हुए फरार हो गए। गेटमैन ने मामले में जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जीआरपी को दर्ज शिकायत में भिवानी के मानहेरू निवासी दलबीर ने बताया कि वह रेल विभाग में गेटमैन के पद पर कार्यरत है। उसकी ड्यूटी कांटेवाला रेलवे गेट पर थी। दोपहर के समय उसे फोन पर आदेश मिला कि भिवानी से दादरी की ओर जाने वाली ट्रेन निकलने वाली है, इसलिए गेट बंद किया जाए। उसने आदेश मिलते ही गेट बंद कर दिया। इसी दौरान गेट पर एक कार आकर रुकी। कार से दो व्यक्ति गुमटी में आया। उन्होंने उसे गेट खोलने को कहा। मना करने पर दोनों ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उसने स्टेशन मास्टर को सूचना देने के लिए सरकारी फोन उठाया, तो दोनों ने फोन हाथ से छीनकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। दोनों उसे कहा कि वह इस गेट से अक्सर गुजरते हैं। उनके आते ही गेट नहीं खोला, तो उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। जीआरपी पुलिस के अनुसार शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
रेवाड़ी में रेलवे के गेटमैन की पिटाई:फाटक न खोलने पर भड़के कार सवार; भिवानी से दादरी जा रही थी ट्रेन
2