हरियाणा के रेवाड़ी में विदेशी फंडिंग के जरिए अस्पताल खोलने के नाम पर पैसा डबल करने का लालच देकर 50 लाख रुपये की ठगी का एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के लखनऊ जिले में अलीगंज के चर्च रोड विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। रेवाड़ी पुलिस के अनुसार 9 जुलाई 2016 को कुतुबी की ढाणी धारूहेड़ा निवासी ईश्वर सिंह ने अपनी शिकायत बताया था कि वह धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश को अच्छी तरह से जानता था। राजेश अक्सर उसके घर पर आता रहता था। उसने बताया कि वह पूनम मल्टी स्पेशियलटी अस्पताल का अथॉराज्ड सिग्नेचरी है। उसके मिलने वाले वीके सिंह का विदेशों में अच्छा लिंक है। 6 माह में पैसे डबल का वादा अगर वह 50 लाख रुपये अस्पताल में निवेश करता है, तो उसके पैसे बहुत जल्द डबल हो जाएंगे। उसकी बातों में आकर उसने अस्पताल के नाम पर 50 लाख रुपये का चेक दे दिया। काफी समय तक उसे पैसा वापस नहीं मिला, तो उसने राजेश से संपर्क किया। राजेश ने 6 माह में पैसा लौटाने की बात कही, परंतु बाद में उसका पैसा लौटाने का इनकार कर दिया। 3 दिन के रिमांड पर आरोपी पुलिस इस मामले में यूपी के जिला लखनऊ निवासी विरेंद्र कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब यूपी के सिद्धार्थ को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
रेवाड़ी में विदेशी फंडिंग का लालच देने वाला गिरफ्तार:50 लाख रुपए की ठगी, उत्तरप्रदेश के लखनऊ का आरोपी
1