रेवाड़ी जिले में एक चोरी की घटना सामने आई है। बाइक सवार चोर ने स्कूटी सवार व्यापारी सोनू कुकरेजा की सोने की चैन तोड़कर फरार हो गया। यह पूरी वारदात बाजार में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। बाइक सवार ने डाल रखा था हेलमेट जानकारी के अनुसार व्यापारी सोनू कुकरेजा ने बताया कि मोती चौक पर उनकी मोबाइल की दुकान है। दुकान बंद करने के बाद रात को बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए स्कूटी से गए थे। इसी दौरान हेलमेट पहने बाइक सवार ने उनका पीछा किया। मौका पाकर उनकी पीछे से सोने की चैन छीन ली। पीड़ित ने चोर का पीछा भी किया, लेकिन वह मौका पाकर बस स्टैंड की तरफ भाग गया। सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस घटना की सूचना के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। CCTV फुटेज में बाइक सवार नजर आया। पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में घटना को लेकर आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। साथ ही रात में गश्त बढ़ाने की भी मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान जल्द की जाएगी और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रेवाड़ी में व्यापारी की सोने की चैन छीनी:दुकान बंद कर घर लौट रहा था, बाइक सवार ने किया पीछा
2