हरियाणा के रेवाड़ी में सड़कों पर एक फीट तक गहरे गड्ढे बन हुए हैं। जिसके कारण गाड़ियों के चैंबर तो टूट ही रहे हैं, साथ में गाड़ियां भी पलटने लगी हैं। लेकिन PWD अफसर यहां के हालात को लेकर संजीदगी नहीं दिखा रहे हैं। रेवाड़ी शहर के सबसे पॉश इलाके गढ़ी बोलनी रोड पर पर पूरा दिन वीआईपी मूवमेंट रहता है, बावजूद इसके इस रोड पर बने गहरे गढ्ढों के चलते हादसे में लोग घायल हो रहे हैं। इस मार्ग पर अनेक हाईराइज बिल्डिंग हैं। राजस्थान व दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ने वाले इस इंटर स्टेट रोड पर अनेक बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट चल रहे हैं। लेकिन इस सड़क पर बने गड्ढों के कारण लोग उठा रहे हैं। कसौला चौक के पास के हालात हो या फिर मनचंदा सोसायटी के सामने हालात बद्तर हैं। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी नोटिस देने की बात कहकर पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। राव इंद्रजीत भी उठा चुके सवाल
रेवाड़ी में हुई सीएम रैली के दौरान 15 जून को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह चिंता जता चुके हैं कि यादि ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं हुआ तो रेवाड़ी के हालात गुरुग्राम से भी बद्तर हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि अगले 10 साल में रेवाड़ी का तेजी से विकास होगा, लेकिन यहां पर प्लांनिग की जरुरत है। रेवाड़ी में प्लानिंग तो दूर यहां अधिकारी गड्ढे तक भरने में नाकाम नजर आ रहे हैं। जिम्मेदार अफसर बोले, भरवा रहे हैं गड्ढे रेवाड़ी में PWD एक्सईएन सत्येंद्र श्योराण ने कहा कि उस जगह के हालात हमारी नॉलेज में हैं। रेग्यूलर मानीटरिंग के लिए एक जेई को भी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। गड्ढो को तुरंत ठीक करवाया जाएगा तथा सड़क निर्माण के लिए भी टेंडर छोड़ा जाएगा।
रेवाड़ी में सड़क पर एक फीट से गहरे गड्ढे:सड़क पर पलट रही गाड़ियां, PWD अफसर बोले : सड़क का हो चुका टेंडर
3