4
रेवाड़ी में सरेआम सट्टा खिलाने वाले आरोपी को को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला बदायूं के सडोला गांव हाल किरायेदार विकास नगर रेवाड़ी निवासी सतीश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1470 रुपए बरामद किए है। यह कार्रवाई थाना माडल टाऊन पुलिस की है। जानकारी के अनुसार, 5 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली की एक शख्स धारूहेड़ा चुंगी के पास फल फ्रूट की रेहड़ी पर सरेआम सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है। सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।