रेवाड़ी में चौकी भाड़ावास गेट पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की और गर्ल्स स्कूल के पास से खेलते हुए दबोचा। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के रहने वाले बिरेन्द्र, मोहन सिंह, मुकेश और मोनू के रूप में हुई है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी सर्कुलर रोड पर गर्ल्स स्कूल की दीवार के पास गाडियों की आड़ में कुछ लोग ताश के पत्तों से पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं। ताश के पत्ते और कैश बरामद सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपियों को काबू किया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व 3 हजार 080 रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रेवाड़ी में स्कूल के पास जुआ खेलते 4 पकड़े:ताश के पत्ते और कैश बरामद, गाडियों की आड़ में बैठे थे
7