रेवाड़ी जिले में स्कूल से बाहर रह गए बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल शुरू की गई है। जिले में किए गए सर्वे के दौरान 363 आउट ऑफ स्कूल बच्चे ऐसे मिले हैं, जो स्कूली शिक्षा से वंचित हैं। इन बच्चों के लिए 12 स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। एडीसी राहुल मोदी ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बच्चों को नियमित स्कूलों से जोड़ा जाएगा उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में वालंटियर्स बच्चों को शिक्षा देंगे। साथ ही बच्चों को मिड डे मील और स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी मिलेगी। छह माह के विशेष प्रशिक्षण के बाद इन बच्चों को नियमित स्कूलों से जोड़ा जाएगा। एडीसी ने बावल और रेवाड़ी के खंड शिक्षा अधिकारियों को चिह्नित बच्चों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। इस योजना की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह फिर बैठक होगी। बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल बैठक में कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, उप अधीक्षक प्रदीप कुमार, एपीसी कृष्ण, हेमंत कुमार और सुंदर सिंह मौजूद थे। इसके अलावा बावल, जाटूसाना, खोल, नाहड़ व रेवाड़ी के खंड शिक्षा अधिकारी और बीआरपी रामानंद, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी भी उपस्थित रहे।
रेवाड़ी में स्कूल से बाहर 363 बच्चों को मिलेगी शिक्षा:12 स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर में वालंटियर्स कराएंगे पढ़ाई, हेल्थ चेकअप की सुविधा
0
previous post