रेवाड़ी जिले के जाटुसाना क्षेत्र के गांव बालधन कला में ट्यूबवेलों से केबल चोरी की घटना सामने आई है। गांव के 11 किसानों के खेतों में चोरी हुई है। स्थानीय निवासी रामपाल ने थाना जाटुसाना में शिकायत दर्ज कराई है। रामपाल ने शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी खराब ट्यूबवेल मोटर को मिस्त्री के पास मरम्मत के लिए भेजा था। करीब 700 फुट केबल ट्यूबवेल पर निकाल वहीं छोड़ दी थी। सुबह जब वे ट्यूबवेल पर पहुंचे तो केबल गायब थी। रात के दौरान चोर केबल चुराकर ले गए। पुलिस जांच में जुटी इसके अलावा गांव के अन्य किसान रामफल, सुमेर, रामचंद्र, रामानंद, बीर सिंह, रामनिवास, सुरत, राजेश, रोहताश और दिनेश की ट्यूबवेलों से भी केबल चोरी हुई है। जांच अधिकारी एएसआई विनोद के अनुसार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मुकदमा संख्या 64 दर्ज किया गया है। पुलिस चोरी हुए सामान की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
रेवाड़ी में 11 किसानों की ट्यूबवेल से चोरी:700 फुट केबल खेत में छोड़कर गए थे किसान, सुबह गायब मिली
7