रेवाड़ी जिले के धारुहेड़ा क्षेत्र में एक कंपनी में काम करने वाली 18 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। उसकी बहन ने रोहतक के एक युवक पर शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल युवती का कोई सुराग नहीं लगा है। थाना धारुहेड़ा में दर्ज शिकायत में एक युवती ने बताया कि वह मूल रूप से जींद की रहने वाली है। फिलहाल अपनी बहन के साथ धारूहेड़ा में बास रोड स्थित बिजली घर के पीछे किराए के कमरे में रहती है। दोनों बहनें धारूहेड़ा की कंपनी में काम करती हैं। 28 मई को शाम करीब 6 बजे उसकी बहन बिना किसी को बताए अपने कमरे से कहीं चली गई। परिजनों और रिश्तेदारों में तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। युवती ने शक जाहिर करते हुए बताया कि उसकी बहन रोहतक निवासी एक युवक से फोन पर बात करती थी। उसे आशंका है कि बहन उसी युवक के साथ गई हो सकती है। शिकायतकर्ता के अनुसार, ममता ने बॉय कटिंग करा रखी है और लापता होते समय सफेद शर्ट, चॉकलेटी रंग की पैंट और हवाई चप्पल पहन रखी थी। धारूहेड़ा थाना की जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल मंजु ने बताया कि युवती की बहन की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 127(6) के तहत मुकदमा नंबर 200 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।
रेवाड़ी में 18 वर्षीय युवती घर से लापता:बहन के साथ कंपनी में करती थी काम; रोहतक के युवक पर भगाने का शक
9