रेवाड़ी जिले के थाना कसौला क्षेत्र खेतों में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने सोलर ट्यूबवेल से सोलर पैनल और मोटर की सप्लाई केबल चुरा ली। पीड़ित किसान सरजीत सिंह ने कसौला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि घटना 28 जून की रात को हुई। उनके खेत से ट्यूबवेल सोलर पैनल, मोटर व केबल चोरी हो गए। इसके अलावा गांव के ही अन्य किसान भागमल, राजकुमार और पड़ोसी गांव भुडला की ढाणी निवासी विजय पाल के ट्यूबवेल से भी केबल बी अन्य सामान चोरी हुए हैं। पुलिस जांच में जुटी शिकायतकर्ता ने चोरों की तलाश और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही चोरी हुआ सामान वापस दिलाने का अनुरोध किया है। जांच अधिकारी एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर धारा 303 BNS के तहत मुकदमा नंबर 179 दर्ज किया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में कार्रवाई की जा रही है।
रेवाड़ी में 4 किसानों के खेत में चोरी:सोलर पैनल, मोटर और केबल गायब, रात में दिया वारदात को अंजाम
1