रेवाड़ी जिला पुलिस ने गो-तस्करी के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के मिर्जापुर गांव के साहून के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। असाई पुल के पास नाकाबंदी पुलिस के अनुसार यह मामला 30 अक्टूबर 2019 का है। रात के समय पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कैंटर में गाय भरकर NH-48 से जयपुर की तरफ से आ रही है। पुलिस ने असाई पुल के पास नाकाबंदी की।कैंटर तेज रफ्तार में आता दिखा। जाम देखकर दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग निकले। पुलिस ने कैंटर से 7 गाय और 2 गोवंश को मुक्त कराया। कोर्ट में पेश कर जेल भेजा थाना कसौला पुलिस ने गो संवर्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। मामले में दो आरोपी इरशाद और संगीर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। अब तीसरे आरोपी साहून को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रेवाड़ी में 4 साल से फरार गो-तस्कर गिरफ्तार:2019 में कैंटर में 9 गाय की तस्करी का आरोपी, दो साथी पहले से काबू
1