रेवाड़ी शहर में 50 प्रतिशत तक डिसकाउंट के लालच में आकर सैकड़ों लोग करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार हो गए। पूरा मामला रेवाड़ी शहर में बुढ़पुर रोड स्थित यादव नगर का है। मंगलवार को लोग अपना बुक कराया सामान लेने पहुंचे, तो शोरुम बंद देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया, मौके पर रामपुरा थाना पुलिस भी पहुंची। डिस्काउंट का लालच देकर बिछाया जाल बुढ़पुर रोड स्थित यादव नगर में पूर्णिमा ट्रेडर्स के नाम से फर्नीचर व अन्य घरेलू सामान का शोरुम खोला गया था। लोगों का कहना कि 6 दिन पहले पैसे जमा कराने पर 25 प्रतिशत व 12 दिन पहले पूरे पैसे जमा कराने पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट देने की बात कही गई। बताया जा रहा है कि धंधा जमाने के लिए दो बार लोगों को सस्ते में सामान भी दिया। सामान बुक करते वक्त बाकायदा रसीद भी दी गई। सामान लेने पहुंचे लोगों का हंगामा जिन लोगों को बुक कराया गया सामान मंगलवार को मिलना था, वह लेने के लिए शोरुम पर पहुंचे, तो हंगामा मच गया, क्योंकि दुकान शोरुम बंद पड़ा हुआ मिला। बताया गया कि 12 तारीख तक लोगों का सामान बुक किया हुआ है। लोगों का यहां तक कहना है कि हजारों लोगों ने सस्ते के लालच में करोड़ों रुपए जमा कराए हुए हैं। सभी फोन नंबर किए स्विच ऑफ आरोप है कि दुकानदार सभी का करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए। शोरुम पर जो नंबर लिखे हुए हैं, अब वह भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। जो लोग ठगी का शिकार हुए हैं, उन्होंने इन ठग दुकानदारों के फोटो भी दिखाए हैं। दुकान के एग्रीमेंट में तमिलनाडु का पता पुलिस के मुताबिक दुकान मालिक के साथ जो एग्रीमेंट किया था, उस पर तमिलनाडु का पता है। रामपुरा थाना एसएचओ विद्या सागर ने बताया कि शिकायत मिली है, शिकायत पर करीब 35 लोगों के हस्ताक्षर है। जांच की जा रही है, उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
रेवाड़ी में 50% छूट का झांसा देकर करोड़ों की ठगी:फर्नीचर शोरूम मालिक फरार, लोगों से पैसे लेकर दुकान बंद
1