हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर रेवाड़ी प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने शिक्षा विभाग और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी ने सभी एसडीएम को परीक्षा केंद्रों की फिजिकल वेरिफिकेशन के निर्देश दिए। दो दिन के लिए धर्मशालाएं चिह्नित उन्होंने 26 और 27 जुलाई के लिए धर्मशालाओं को चिह्नित करने को कहा। परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति, हेल्प डेस्क, उचित बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों व साफ-सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि जिले में बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को किसी भी तरह से परेशान न हो, इसके लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। हेराफेरी रोकने के लिए विशेष तैयारियां डीसी ने कहा कि नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा के संबंध में सभी प्रबंध करना सुनिश्चित करे। एसपी आईपीएस हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी रोकने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी और पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल बैठक में एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार, सीटीएम प्रीति रावत, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद और हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रेवाड़ी में CET परीक्षा में हेराफेरी रोकने की तैयारी:डीसी के अधिकारियों को निर्देश, केंद्रों की होगी फिजिकल वेरिफिकेशन
2