हरियाणा के रेवाड़ी में साइबर ठगों ने LIC कर्मचाीरी से 19 लाख रुपए की ठगी कर दी। ठगी का अहसास होने पर LIC एजेंट ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। रेवाड़ी के सेक्टर-4 निवासी अजीत सिंह ने बताया कि मैं LIC से रिटायर हूं। 5 अगस्त को मैं अपने मोबाइल पर यस सिक्योरिटीज सर्च कर रहा था। इसी दौरान मेरे मोबाइल पर एक लिंक आया। मुझे अकाउंट खोलने के बारे में कहा गया और मेरी आईडी बनाई गई। मुझे शेयर मार्केट IPO में इनवेस्टमेंट की बात कहते हुए कई गुना का लालच दिया गया। झांसे में आकर भेजे 19 लाख रुपए मैंने उनकी बातों में आकर पहली बारे में 4999 रुपए, फिर 10 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन की। 8 अगस्त को मैंने 2 लाख रुपए और उसके बाद 25 हजार रुपए ट्रांजेक्शन की। 11 को पत्नी के खाते से 50 हजार, 12 को 1 लाख 15 हजार रुपए भेजे। 13 को नया आईपीओ लांच होने की बात कहते हुए मेरे से 14 लाख 25 हजार रुपए पेमेंट करवाई। 14 अगस्त को मैंने अपनी पत्नी के खाते से 2 बार में 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसी तरह से 19 लाख 30 हजार रुपए मेरे उनके पास चले गए। 1 करोड़ 83 लाख मुनाफा दिखाया साइबर ठगों ने मेरे 19 लाख रुपए जाते ही मेरी आईडी पर मुझे 1 करोड़ 83 लाख रुपए का मुनाफा दिखाया। जिसके बाद मैंने विड्रा करना चाहा तो राशि विड्रा नहीं हुई। मैंने बात की तो मुझे फीस के नाम पर 16 43711 रुपए और डालने को कहा गया। तब मुझे ठगी का अहसास हुआ। चल रही है जांच : SHO रेवाड़ी साइबर थाना SHO फूलकुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उनके तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। खातों को होल्ड भी करवाया गया है। लेकिन काफी राशि साइबर ठग पहले ही निकाल चुके थे।
रेवाड़ी में LIC कर्मचारी से 19 लाख रुपए की ठगी:शेयर मार्केट IPO में इनवेस्टमेंट बताई, कई गुना का लालच देकर झांसे में लिया
3