हरियाणा के रेवाड़ी में शराब ठेके के सेल्समैन की तौलिए से गला घोंटकर सफाई करने आए व्यक्ति ने हत्या कर दी। दोनों के बीच शराब पर डिस्काउंट के लिए झगड़ा हुआ था। मृतक के भतीजे की शिकायत पर रेवाड़ी के रामपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। रेवाड़ी के बधराणा गांव निवासी रघुनाथ शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता था। 31 अगस्त को उसने गांव के ही श्यामसुंदर को सफाई के लिए बुलाया था। सफाई करने के बाद रघुनाथ ने उसकी मजदूरी के पैसे उसे दे दिए। जिसके बाद श्यामसुंदर ने रघुनाथ से शराब पर डिस्काउंट की बात कही। रघुनाथ ने 10 रुपए के लिए कहा कि वह ये पहले लेगा, बाकी बाद में लेगा। डिस्काउंट नहीं करने पर श्यामसुंदर गुस्से में आ गया। जिसने रघुनाथ को पहले लात मारी, उसके बाद तौलिए से गला घोंट दिया। एक दिन पहले लगा सेल्समैन जिस शराब ठेके पर रघुनाथ की हत्या की गई है, वहां वह हत्या से एक दिन पहले ही सेल्समैन की जॉब लगी थी। जाॅब लगने के अगले ही दिन उसने आसपास सफाई करवाई, उसी दौरान झगड़े में उसकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है पेट में लात लगने से रघुनाथ का लीवर भी डैमेज हो गया। रघुनाथ अविवाहित था। आरोपी हो चुका गिरफ्तार : DSP रेवाड़ी DSP हैडक्वार्टर डा. रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। शराब के पैसे काे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद में आरोपी ने तौलिए से गला घोंटकर हत्या कर दी।
रेवाड़ी शराब ठेके के सेल्समैन की गला घोंटकर हत्या:सफाई करने आए व्यक्ति से 10 रुपए पर विवाद, मांग रहा था शराब पर डिस्काउंट
6