हरियाणा के रेवाड़ी मानसून की दूसरी बारिश ने बुधवार रात को शहर में हालात बदतर बना दिए। जगह-जगह हुए जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ स्थानों पर दुकानों में भी पानी घुस गया, जिसके कारण दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। रेवाड़ी शहर के सरकारी अस्पताल में बुधवार रात को हुई बारिश के कारण जलभराव हो गया। करीब एक से डेढ फीट तक पानी घुसने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंप सैट लगाकर पानी को बाहर निकाला गया। बारिश का पानी ओपीडी एरिया और डॉक्टरों के कक्ष तक पहुंच गया। जिसको निकालने का कार्य सुबह 8 बजे तक चलता रहा है। जलभराव के कारण ओपीडी करीब एक घंटे देरी से शुरू हो रही है। क्योंकि पानी निकाल दिया गया लेकिन उससे खराब हुई व्यवस्था का सुधारा जा रहा है। ICU के बच्चे करने पड़े थे शिफ्ट मानसून की पहली बार बारिश में सरकारी अस्पताल के बिजली पैनल में पानी जाने से फॉल्ट आ गया था। अस्पताल की बत्ती गुल होने से आईसीयू में भर्ती बच्चों की जान पर बन आई तो उन्हें रात में ही निजी अस्पताल शिफ्ट किया गया था। हालांकि इस बार प्रशासन इस तरह की समस्या के लिए पहले से ही मुस्तैद था तो ज्यादा दिक्कत नहीं आई। शहर के इन एरिया में हालात खराब सरकुलर रोड पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को बड़ी दिक्कत उठानी पड़ी। लोगों के वाहन जलभराव के कारण बीच रास्ते में बंद हो गए। वहीं काफी लोग रात काे स्कूटी व बाइक पैदल ही खींचकर ले जाते हुए दिखे। जलनिकासी के तमाम दावे बुधवार रात की बारिश में फेल होते हुए दिखाई दिए। बस स्टैंड परिसर में घुस गया पानी रेवाड़ी बस स्टैंड परिसर में बारिश का पानी करीब एक से डेढ फीट तक जमा हो गया। बस स्टैंड परिसर के साथ-साथ आसपास वाले बाजारों में भी जलभराव के हालात काफी खराब दिखाई दिए। इसके अलावा घंटेश्वर मंदिर बाजार, जीवली बाजार, गोकल गेट, पुरानी सब्जी मंडी में भी जलभराव से हालात बदतर बने रहे। सुबह से हो रही बूंदाबांदी रेवाड़ी में रात को बारिश से जलभराव की हालत में सुधार हुआ भी नहीं था लेकिन वीरवार को सुबह से फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई है। अलसुबह से हो रही बूंदाबांदी के कारण मौसम तो सुहावना हो गया है लेकिन शहर के लोगों को जलभराव की समस्या डरा रही है। बाजरा-ग्वार की फसल में फायदा बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर खरीफ की फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। रेवाड़ी में मानसूनी की दूसरी बारिश ने खेती के लिए संजीवनी बूटी का काम किया है। बारिश होने से बाजरा, ज्वार, कपास की फसलों को फायदा होगा।
रेवाड़ी सरकारी अस्पताल में बारिश से जलभराव:ओपीडी में एक घंटा देरी, डॉक्टरों के कक्ष तक पहुंचा पानी, शहर में जलभराव के हालात
4