रेवाड़ी सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिस पर पीएमओ डा. सुरेंद्र यादव ने घटना की जांच करवाने की बात कही है। रेवाड़ी के भटसाना गांव निवासी महिला मोनिका को डिलीवरी पेन के चलते रविवार 27 जुलाई को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रात के समय मोनिका ने बेटे को जन्म दिया। नार्मल डिलीवरी के एक घंटे बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन शव को लेकर गांव भी चले गए थे। लेकिन अंतिम संस्कार से पहले शव लेकर वापस अस्पताल आ गए। परिजनों ने कहा कि वे बोर्ड से पोस्टमार्टम् करवाएंगे और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी।
महिला का तीसरा बच्चा
भटसाना गांव निवासी मोनिका का यह तीसरा बच्चा हुआ है, जो नॉर्मल डिलीवरी से हुआ। महिला मोनिका का पति मजदूरी करता है। महिला के देवर ने कहा कि उसका भाई 2 बार तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर के पास गया था लेकिन घंटे तक कोई नहीं आया। PMO से जांच की मांग
रेवाड़ी सरकारी अस्पताल के PMO डा. सुरेंद्र यादव के पास मृतका के परिजन पहुंचे व पूरे मामले की जांच करवाए जाने की मांग रखी। डा. सुरेंद्र ने कहा कि डिलीवरी के पहले और बाद में किसी महिला की मौत होती है ताे विभाग जांच करता है। इस मामले में भी उनकी टीम जांच करेंगी और रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाएगी।
अचानक से सांस आना बंद हुई : PMO डिलीवरी के एक घंटे बाद ही महिला को सांस आना बंद हुई। दिक्कत हुई तो महिला को उपचार देने के प्रयास किए गए लेकिन उसी दौरान उसकी डैथ हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता लगेगा कि महिला को कार्डियक अरेस्ट हुआ है या किसी दूसरी वजह से उसकी मौत हुई है।
रेवाड़ी सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत:परिजन बोले, लापरवाही के कारण ऐसा हुआ, PMO बोले : घटना की होगी जांच
1