हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने मंगलवार को रेवाड़ी जिले के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड और शिशु वार्ड में कई कमियां सामने आई। महिला वार्ड में गंदे पानी का जमाव और अस्वच्छता मिली। शिशु वार्ड में सीवर ओवरफ्लो और बारिश के पानी का जमाव देखा गया। बच्चों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है सुमन राणा ने कहा कि मानसून में जलभराव से मच्छर और मक्खियों का प्रकोप बढ़ता है। इससे बच्चों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। आयोग सदस्य ने पीएमओ डॉ. सुरेन्द्र यादव को तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को मानसून से पहले जल निकासी और स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। माताओं को पोषणयुक्त आहार लेने की सलाह वहीं जच्चा-बच्चा वार्ड में नवजात बेटियों को आशीर्वाद देते हुए माताओं को पोषणयुक्त आहार और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई। निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ. सुरेन्द्र यादव, डॉ. सुरेन्द्र महलावत, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रेवाड़ी सिविल अस्पताल में बाल आयोग सदस्य का निरीक्षण:शिशु वार्ड में मिली गंदगी और जलभराव, पीएमओ को व्यवस्था सुधारने के निर्देश
1