हरियाणा के रेवाड़ी HAU कालेज चल रहे धरने पर वीरवार को पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला पहुंचे। जहां उन्होंने HAU कुलपति बीआर कंबोज को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जाति पूछने वालों को चूड़ियां भेंट की जानी चाहिए। हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी के बावल में छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंचे थे। रेवाड़ी HAU कालेज के गर्ल्स हॉस्टल में पुलिस घुसने के विवाद ने तूल पकड़ लिया था। जिसके चलते दुष्यंत चौटाला भी छात्राें को समर्थन देन के लिए यहां आए। उन्होंने कहा कि हिसार में लाठीचार्ज के अगले ही दिन वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि कमेटी बनाकर इसकी जांच करवाएंगे और जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नहीं बनाई CM ने कोई कमेटी मुख्यमंत्री ने अपने आश्वासन के अनुरूप इतने दिन बाद भी कोई कमेटी नहीं बनाई है। छात्रों के हित के लिए वे राज्यपाल से भी मिल चुके हैं। छात्रों के संघर्ष में वे हर स्तर पर सहयोग कर रहे हैं। HAU का कुलपति छात्रों से जाति पूछकर आंदोलन तोड़ने की कोशिश कर रहा है। ऐसे लोगों को चूड़ी दी जानी चाहिए। पहले सरकार जाति के नाम पर भाईचार खराब कर चुकी, अब कुलपति छात्रों को तोड़ रहा है।
हॉस्टल में घुस गई थी पुलिस हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) से अटैच रेवाड़ी कॉलेज में सोमवार को पुलिस घुस गई थी। आरोप लगा कि कि जेंट्स पुलिस कर्मियों ने छात्राओं के कमरों में ताकाझांकी की। इससे छात्राएं भड़क गईं। उन्होंने हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। कहना था कि पुलिस ने उन्हें जबरन हॉस्टल से बाहर निकालने का प्रयास किया। इस मामले पर प्रिंसिपल ने कहा कि- कुछ छात्राओं को दूसरी छात्राओं ने बंधक बना लिया था। वे परीक्षा देना चाहती थीं लेकिन दूसरी छात्राएं उन्हें ऐसा करने से रोक रही थीं। इसलिए हॉस्टल में पुलिस गई थी, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी टीम में शामिल थी।
रेवाड़ी HAU कालेज में धरने पर पहुंचे पूर्व डिप्टी CM:बोले, जाति पूछने वालों को चूड़ियां दो, सरकार जाति से तोड़ती है भाईचारा
3