महाराष्ट्र में रैपिडो बाइक टैक्सी का मामला तूल पकड़ रहा है. मुंबई में पिछले महीने जिस रैपिडो बाइक टैक्सी पर मंत्री प्रताक सरनाईक ने एक्शन लिया था. उसी कंपनी के प्रो-गोविंदा लीग 2025 की स्पॉन्सर बनकर सामने आने पर सियासी विवाद बढ़ गया है.
इस मसले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री ने अपने अपने ही बेटे को स्पॉन्सरशिप दे दी. उन्होंने कहा कि डरा धमकाकर ऐसा किया गया.
मंत्री प्रताक सरनाईक पर पद के दुरुपयोग करने का आरोप लग रहा है. उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, ”रैपिडो के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हुए, मंत्री ने अपने ही बेटों को स्पॉन्सरशिप दे दी. यह स्पष्ट रूप से हितों के टकराव और डराने धमकाने का एक उदाहरण है.”
Mumbai, Maharashtra: Minister Pratap Sarnaik catches a Rapido bike operating illegally in Mumbai Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, “While talking about taking action against Rapido, the minister went ahead and gave sponsorship to his own sons — this is clearly a… pic.twitter.com/7YEouUyOQi
— IANS (@ians_india) August 9, 2025
मंत्री सरनाईक ने 2 जुलाई को पकड़ा था Rapido Bike
महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सरनाईक ने पिछले महीने 2 जुलाई को Rapido Bike Taxi को पकड़ा था. ये अवैध रूप से चल रही थी. इसे मंत्रालय के पास पकड़ा गया था. दरअसल इस बारे में शिकायतें मिल रही थीं. मंत्री ने शिकायत की पुष्टि करने के लिए किसी और के नाम से ऐप के जरिए टैक्सी बुक किया और खुद सवारी की थी. इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर से कहा था, “मैंने खुद ये अवैध सेवा इस्तेमाल की, जबकि सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी है. ऐसी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई होगी.”
मंत्री के बेटे ने आयोजित किया प्रो-गोविंदा लीग 2025
मंत्री प्रताप सरनाई के ट्रांसपोर्ट विभाग ने इस मामले में एक्शन लेते हुए रैपिडो की 78 बाइक टैक्सियां को जब्त कर लिया. इस बीच अब जब प्रो-गोविंदा लीग 2025 में उसी कंपनी का मेन स्पॉन्सर बनने से विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाए हैं. प्रो-गोविंदा लीग 2025 को मंत्री प्रताप सरनाईक के बेटे ने आयोजित किया है. आदित्य ठाकरे से पहले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार और शरद पवार की पार्टी के विधायक रोहित पवार ने भी इस मसले पर मंत्री प्रताप सरनाई को घेरा था.