रॉनित रॉय के पास नहीं थे खाने के लिए पैसे, गरीबी के दिन याद करके रो पड़े एक्टर

by Carbonmedia
()

Ronit Roy On Struggle Days: एक्टर रोनित रॉय ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया है. उन्होंने साल 1992 में दीपक बलराज विज की फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म ने उस जमाने में लगभग 25 करोड़ रुपए कमाए थे और हिट साबित हुई थी. लेकिन शानदार डेब्यू के बाद भी रोनित रॉय को काम नहीं मिल रहा था. उन्होंने तंगी में दिन गुजारे, यहां तक की उनके पास एक वक्त का खाना खाने के भी पैसे नहीं थे. 
हाल ही में रोनित रॉय ने उन दिनों को याद किया जब उनके पास पैसे नहीं थे और एक ढाबे वाले ने उन्हें फ्री में दाल खिलाई थी. एक्टर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए रो पड़े. हिंदी रश से बात करते हुए कहते हैं- ‘बांद्रा स्टेशन के पास एक ढाबा हैब, हुत फेमस ढाबा है. तो रोज रात को मैं वहीं खाता था और एक दिन में एक बार खाता था, क्योंकि उतना ही था.’
ढाबे वाले ने फ्री में परोसी थी दालरोनित रॉय ने आगे कहा- ‘काली दाल दो रोटी, पालक पनीर दो रोट, ये अल्टरनेट डे मैं खाता था. एक दिन ऐसा हुआ कि अब उन लोगों को आदत हो गई, वो देखते ही मुझे कि अच्छा मंडे है तो खाली दाल होगी, ट्यूसडे है तो पालक पनीर होगा. मैं गया एक दिन, मैंने बोला यार दो रोटी दे दे और थोड़ा कांदा दे दे. क्योंकि खत्म हो गए थे पैसे. याद आ रहा है वो बंदा मुझे, उसने मेरे आगे दो रोटी रखी और काली दाल रखी. मैंने कहा यार मांगा नहीं था मैंने. बोला मेरी तरफ से आपके दाल का दिन है.’
पहली फिल्म के लिए मिले थे 50 हजारएक्टर ने आगे बताया कि ‘जान तेरे नाम’ के लिए उन्हें 50 हजार रुपए फीस मिली थी. वो कहते हैं- ‘जो धरती के लोगों से जो प्यार मिला है मुझे, उसका कोई जोड़ नहीं है. तो वहां आपको कोई 50 हजार रुपए दे दे, जो हर महीने 4000 करके आते थे, तो वो बहुत होते थे उस समय.’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment