भास्कर न्यूज | अमृतसर रोटरी क्लब ईको ने 2025-26 का हरबीर सिंह को प्रधान और प्रिं. पुनीत नागपाल को सचिव नियुक्त किया। क्लब के चार्टर प्रधान एडवोकेट एसएस बत्तरा की अध्यक्षता में नए प्रधान समेत टीम के बाकी सदस्यों ने मिलकर रणजीत एवेन्यू गुरुद्वारा छठी पातशाह में नतमस्तक होकर वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पीडीजी दविंदर सिंह, डीजीई अनिल सिंघल और डीजीएन विजय सहदेव अपनी पत्नियों के साथ मुख्य रूप से शामिल हुए। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी ने गुरु चरणों में अरदास करके गुरु साहिब की बक्शीश सिरोपा नए प्रधान और सचिव को भेंट किया। इस मौके पर नए प्रधान हरबीर ने कहा कि क्लब को आगे बढ़ाने के लिए समाज सेवा के कार्यों के साथ-साथ ब्लड डोनेशन कैंप और शहर को हरा-भरा करने के लिए पार्क और खुली जगहों पर 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए सारी टीम एकजुट होकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत पीने वाले पानी को बचाने, दैनिक जीवन में प्लास्टिक का प्रयोग कम करने समेत अन्य कई प्रोजेक्ट किए जाएंगे। इसी के साथ वाल ऑफ ह्यूमैनिटी, आईएफसीआर जैसी प्रतियोगिताएं भी करवाएं जाएंगे। इस मौके पर डॉ. मनजीत भनोट, डॉ. स्नेह सिंघल, रोहिनी दुआ और अनुमन्न को क्लब में नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इस समारोह में अमन शर्मा, मनजीत सिंह, एपीएस बत्रा, गगनदीप सिंह, विपिन शर्मा, प्रिं. विक्रमजीत सिंह, प्रिं. हरजीत कौर, संजय आहूजा, संजय मेहरा, एडवोकेट रमन शर्मा, राकेश कपूर मौजूद थे।
रोटरी क्लब ईको शहर को हरा-भरा करने को 30 हजार पौधे लगाएगा : हरबीर सिंह
3