जालंधर| रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट के सदस्यों ने ट्रांसपोर्ट नगर के एक स्लम एरिया में बुधवार को नोबल कैंप लगाया। यहां डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक थी। डॉक्टर पूजा कपूर की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप में बच्चों और उनके माता-पिता को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया गया और “वर्ल्ड ओआरएस सप्ताह’ के तहत ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए गए। कैंप में रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट के कई सदस्य शामिल हुए, जिनमें डॉक्टर नवनीत कौर, पीएस बिंद्रा, प्रेसिडेंट इलेक्ट तरसेम सिंह भोला, हरविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, चेतन कपूर, मनदीप गुजराल और डॉक्टर मंजू बाला शामिल थे। कैंप में बच्चों के लिए खाने-पीने का सामान वितरित किया गया। साथ ही पढ़ाई-लिखाई की सामग्री कॉपी, पेंसिल और कलर भी दिए गए। इस कैंप का उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर उन्होंने रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्लब आगे भी ऐसे ही सामाजिक प्रोजेक्टों के कार्य करती रहेगी।
रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट ने स्लम एरिया में वितरित की खाद्य सामग्री
1