रोटरी क्लब पानीपत सॉलिटेयर का प्रथम स्थापना समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि पीडीजी रोटेरियन रंजीत के भाटिया, गेस्ट ऑफ ऑनर पीपी रोटेरियन सुदर्शन चुग और एजी रोटेरियन विभाष केला उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने वर्ष 2025-26 के लिए सीए गौरव सतीजा को प्रधान और कुणाल कथुरिया को महासचिव नियुक्त किया। पदभार संभालते ही प्रधान गौरव सतीजा ने कहा कि रोटरी क्लब पानीपत में काफी अनुभवी व्यक्ति शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन सदस्यों के अनुभव क्लब के लिए फायदेमंद रहेंगे। वाटर कूलर, कुर्सियां और बेंच भेंट रोटरी क्लब के मूल मंत्र “सवाल से ऊपर सेवा” को साकार करते हुए क्लब ने कन्या गुरुकुल आर्य समाज मॉडल टाउन पानीपत की छात्राओं के लिए वाटर कूलर, कुर्सियां और बेंच भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य है कि छात्राएं अच्छी प्रकार से शिक्षा ग्रहण कर सकें। ये सभी रहे मौजूद प्रधान गौरव सतीजा ने कहा कि रोटेरियन क्लब ने हमें देने की शिक्षा दी है और यह उनकी एक छोटी सी कोशिश है। समारोह में वरिष्ठ रोटेरियन अतुल चोपड़ा, रोटेरियन रमेश बजाज, रोटेरियन अनिल दीलोरी, रोटेरियन डॉक्टर प्रदीप वर्मा, रोटेरियन सुरेंद्र भाटिया, रोटेरियन रोहित छपरा, रोटेरियन केवल गर्ग और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब पानीपत सॉलिटेयर का प्रथम स्थापना समारोह:सीए गौरव सतीजा बने प्रधान, स्कूल में भेंट किए वाटर कूलर, कुर्सियां और बेंच
2