जालंधर| रोटरी क्लब जालंधर सिविल लाइंस ने साल 2025-26 का पहला प्रोजेक्ट जालंधर स्पोर्ट्स सेंटर, साउथ सिटी में किया। इस प्रोजेक्ट के तहत क्लब के सदस्यों ने कई पौधे लगाए और सभी को पर्यावरण की देखभाल करने का संदेश दिया। क्लब प्रधान सुमीत दुग्गल ने कहा कि पेड़ लगाना आज की जरूरत है और हर किसी को प्रकृति के लिए अपना योगदान देना चाहिए। क्लब ट्रेनर अमृतपाल सिंह लूथरा ने कहा, “एक पौधा लगाना मतलब आने वाले कल को सुरक्षित करना है। हम चाहते हैं कि हर सदस्य अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखभाल करे।” इस मौके पर सेक्रेटरी गुरविंदर सिंह, हरप्रीत सूरी, गगनदीप सिंह नरूला, हरदीप सिंह सिदाना,अनिल सलवान, नरिंदर पाल सिंह सिदाना, डॉ. अंबुज सूद, अरुण अरोड़ा, सौरभ नरूला, दमनजीत सिंह, रिशु दुग्गल, दीपिका सलवान, अमनदीप कौर, भावना अरोड़ा, जगजीत कौर, डॉ. नूपुर सूद, गीतिका नरूला और सोनिका चौहान समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
रोटरी क्लब सिविल लाइंस ने लगाए 100 पौधे
1